Ola Diamondhead: आने वाली Future Electric Superbike, जो 2 सेकंड में पकड़ेगी 100 km/h की स्पीड

Ola Diamondhead

Ola Diamondhead: Ola Electric ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Diamondhead को पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह हाई-परफॉर्मेंस बाइक साल 2027 तक मार्केट में लॉन्च होगी और इसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये रह सकती है। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक मशीन महज़ 2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है, जो इसे अपने सेगमेंट में बेहद खास बनाता है।